Breaking News

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरा वाहन, 3 लोगों की मौत

-सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम

विकासनगर: हरिपुर कोटी मोटर मार्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दमोग के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे टौंस नदी में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल बताया जा रहा है।

सूचना के बाद कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।एसडीआरएफ की टीम द्वारा शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया लोडर सौ मीटर नीचे नदी में पलट गया। जिसमें चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मृतकों की पहचान कुंवर सिंह पुत्र भाग सिंह, रोहित व मनमोहन सिंह के रूप में हुई हैं। सभी नेरूवा, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।

इस हादसे में वाहन चालक सुशील पुत्र कान्हा सिंह, ग्राम केलारा, थाना नेरूवा, हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

Check Also

जिपं में प्रशासकों की नियुक्ति पर घमासान, ग्राम प्रधान संगठन ने दी यह बड़ी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे यह तो भविष्य की गर्त में छिपा …