अल्मोड़ा: आईसीएसई का बोर्ड परीक्षाफल (ICSE Result 2024) सोमवार को जारी हो गया है। नगर के कुर्मांचल एकेडमी स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा है। इंटर में रक्षित मठपाल तो हाईस्कूल में अनुष्का ने टॉप किया है।
कूर्मांचल एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इंटर में 80 और हाईस्कूल में 61 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, सभी सफल रहे।
कुर्मांचल एकेडमी में इंटर में रक्षित मठपाल (Rakshit Mathpal) ने 97.75, निर्मल भाकुनी ने 95.50, अथर्व खुल्वे ने 94.50 प्रतिशत और हाईस्कूल में अनुष्का बिष्ट (Anushka Bisht) ने 94.8, स्वर्णिका भट्ट ने 94.4, वैभवी करायत ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
इंटर में टॉप करने वाले रक्षित मठपाल ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहते है। रक्षित के पिता युगल मठपाल सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाए दे रहे हैं।
परीक्षाफल घोषित होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। किसी ने अपने सहपाठियों के साथ तो किसी ने अपने परिजनों के साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई। विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकमानाएं दी हैं।