अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग के चौसली गांव में बीते बुधवार को हुई तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है। आफत बन कर बरसी बारिश से कई लोगों की दुकानों व घरों में बारिश का पानी व मलबा घुस गया था।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने शुक्रवार को चौसली गांव पहुंचकर करीब 60 लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान पीड़ित परिवारों को किचन सेट, तिरपाल, राशन की किट वितरित किए गए।
राहत पाने वाले लोगों ने रेडक्रॉस सोसाइटी का आभार जताया। इस मौके पर मनोज सनवाल, आशीष वर्मा, डॉ. जे सी दुर्गापाल, शंकर दत भट्ट हरीश कनवाल, गिरीश मल्होत्रा, मनोज भंडारी, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, भूपाल लटवाल, शेर सिंह, जगदीश सिंह लटवाल, हरीश, विनोद बजेठा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News