अल्मोड़ा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ब्लॉक सभागार चौखुटिया में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों की ओर से बिजली, पानी और स्वास्थ्य समेत तमाम समस्याएं रखीं गईं। इस दौरान करीब 1200 लोग लाभान्वित हुए।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा द्वारा शिविर का प्रारंभ दीप जलाकर किया गया। शिविर में अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जिला सचिव शचि शर्मा ने अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण के निर्देश दिए।हैडाखान नेत्र चिकित्सालय की ओर से मरीजों के आंखों की जांच की गई। साथ ही निशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटकोट की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व महिला मंगल दल चांदीखेत की महिलाओं द्वारा नशे के दुष्परिणामों पर नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किये गए। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टाल का निरीक्षण किया गया एवं लोगों दी गई सहायता व लाभ के विषय में जानकारी ली गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मौजूद जनता व विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में मौलिक स्वच्छता एवं वृक्षों का महत्व, निशुल्क विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई।
शिविर में पैनल अधिवक्ता द्वाराहाट व चौखुटिया, द्वाराहाट, भिकियासैण व अल्मोड़ा के पैरा लीगल वालियंटर द्वारा प्रतिभाग कर जनता की सहायता की गई एवं विधिक स्टाल के माध्यम से 750 निशुल्क सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों व किशोर न्याय (बालकों की देख- रेख एवं संरक्षण) अधिनियम से संबंधित पंफ्लेट का वितरित किये गए। संचालन ममता तिवारी ने किया।
यहां ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, सीओ विमल कुमार, एसओ जसविंदर सिंह, सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता भाष्कर पन्त, अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी दिलमणी जोशी आदि थे।