अल्मोड़ा: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को विकास भवन में शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी द्वारा विकास भवन के कर्मचारियों को नशे से दूर रहने व नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कर्मचारियों ने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि आज जिस प्रकार से नशा पूरे प्रदेश में तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वह काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि को 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कर्मचारियों से स्वयं नशा छोड़कर कर दूसरों को भी नशा त्यागने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान समाज कल्याण, बाल विकास, युवा कल्याण समेत कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहें।