Breaking News
breaking
breaking

अल्मोड़ा:: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान, पढ़ें पूरी खबर


अल्मोड़ा। एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक मेला में गया था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला चौखुटिया थाना क्षेत्र का है। शनिवार सुबह गाजा सिरोली में स्थानीय लोगों को सड़क किनारे अचेत अवस्था में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्राम प्रधान सिरोली सुनीता देवी ने घटना की जानकारी चौखुटिया पुलिस को दी। जिसके बाद चौखुटिया थाना पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने युवक को सीएचसी चौखुटिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

युवक की शिनाख्त राकेश जोशी (35) पुत्र दया किशन जोशी, निवासी ग्राम वेतनाधार, चौखुटिया के रूप में हुई है। सूचना के बाद मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवक 23 अगस्त यानि शुक्रवार को नंदाअष्टमी मेला देखने गया हुआ था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। घटनास्थल मेलास्थल से करीब 15 किमी दूर बताया जा रहा है। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है।

एसओ सतीश चंद्र कापड़ी ने कहा कि फिलहाल मृतक के स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह सामने आएगी।

 

Check Also

‘आंबेडकर और वर्तमान दौर’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, शोषित, पीड़ित, वंचितों और बेरोजगारों से संगठित होने की अपील

अल्मोड़ा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राम सिंह धौनी …

preload imagepreload image
02:21