अल्मोड़ा। जिले में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। धौलछीना थाना क्षेत्र के थिकलना गांव में एक ग्रामीण बरसाती नाले में बह गया। करीब 300 मीटर दूर ग्रामीण का शव बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम थिकलना निवासी दान सिंह उम्र 62 वर्ष पुत्र स्व. जवाहर सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने घर से पड़ोस में जा रहे थे। घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर बरसाती नाला पार करने के दौरान वह बह गए। इस दौरान परिजनों ने उन्हें बहते देख लिया। परिजन उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन बचा नहीं सके। बाद में करीब 300 मीटर दूरी पर उनका शव आधा मलबे में दबा मिला। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी व बहू रहती है। जबकि बेटा दिल्ली में जॉब करता है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बरसाती नाले में इससे पहले कभी इतना उफान नहीं आया। लेकिन इस बार बारिश अधिक होने के चलते बरसाती नाला काफी उफान पर है। थानाध्यक्ष धौलछीना विजय सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल उन्हें मामले की सूचना नहीं हैं।