Breaking News

अल्मोड़ा में आसमानी आफत, लैंडस्लाइड से आवासीय मकान ध्वस्त, तीन मवेशियों की दबकर मौत, 20 से अधिक सड़कें बाधित  

अल्मोड़ा। जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जैंती तहसील में ग्राम पंचायत टिकर के तोक दयोली निवासी हरीप्रिया (70) पत्नी दुर्गा दत्त का आवासीय दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया। जिससे मकान के निचले हिस्से गोठ में बंधे तीन मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए। कोई जनहानी नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक हरीप्रिया घर में अकेली रहती हैं। उनका बेटा रमेश जोशी विदेश में रहते हैं। बीते शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मकान के पीछे की ओर से भूस्खलन हो गया। मलबा मकान के आर पार हो गया। गनीमत रही कि हरीप्रिया उस समय घर के बाहर थीं। लेकिन गोठ में बंधे उनकी दो बैल व एक गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई।

राजस्व उपनिरीक्षक फटकालडुंगरा मोहित सिंह ने शनिवार को गांव पहुंचकर आपदाग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हरीप्रिया को पड़ोसियों के घर में शिफ्ट किया गया है। मकान लगभग ध्वस्त हो चुका है। नुकसान का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उनके साथ पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार ने भी मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने शासन—प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सड़क संबंधी विभागों के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए है। डीएम ने निर्देश दिए है कि जहां भी मार्ग अवरूद्ध हुए हैं, उन्हें जेसीबी मशीनों से खोलने के लिए लगातार कार्य किए जाएं।

3 स्टेट हाईव समेत 20 से अधिक सड़कें बाधित

अल्मोड़ा। जिले में दो दिन बारिश के बाद शनिवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश ने जिले के तीन स्टेट हाईवे समेत 20 से अधिक मार्गों की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है। खैरना रानीखेत मोहान मोटर मार्ग वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से 27 अगस्त से बाधित चल रहा है। इसके अलावा बाड़ेछीना सेराघाट मोटर मार्ग व सिमलखेत भनोली काफलीखान मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित चल रहे है। इसके अलावा 17 से अधिक ग्रामीण सड़कें बाधित होने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा हुआ है।

जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुवाखान दोड़म चेलछीना मोटर मार्ग को शनिवार शाम 6 बजे से 15 सितंबर की सुबह 6 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। लोग वैकल्पिक रास्ते के रूप में छड़ौजा लमगड़ा विश्वनाथ अल्मोड़ा स्टेट हाईवे से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

नदी के टापू में फंसे दो युवकों को किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक के कुटार व पनार नदी के टापू में फंसे चगेठी गांव निवासी दो युवकों को शुक्रवार देर रात पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सकुलश रेस्क्यू कर लिया है। सड़क बाधित होने से लगातार 4-5 घंटे व करीब 20 किमी पैदल चलकर पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें नदी तक पहुंची। जहां कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने प्रेम नाथ व उमेश चौहान को सकुशल नदी के टापू से रेस्क्यू किया। जिसके बाद दोनों युवकों की जान में जान आई।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …

preload imagepreload image
00:42