Breaking News

Almora breaking:: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट पेशी के भेजा जेल

अल्मोड़ा। राजस्व पुलिस क्षेत्र गोविंदपुर में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट पेशी के पास आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बीते 14 सितंबर की देर शाम एक युवक ने पटवारी चौकी गोविंदपुर में उसकी बहन के साथ दुष्कर्म होने को लेकर नामजद तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने धारा 313, 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। यह मामला करीब छह मारा पुराना है। अस्पताल में जांच के दौरान नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद मामले का खुलासा हुआ था। 14 सितंबर को नाबालिग ने अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया था।

नायब तहसीलदार डी एस सलाल ने बताया कि शुक्रवार को नाबालिग से दरिंदगी के आरोपी अल्ताफ को गांव से करीब 200 मीटर दूर जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। विजिलेंस …

preload imagepreload image
23:20