Breaking News

सेतु आयोग के उपाध्यक्ष ने कई योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। स्टेट इंस्टीट्यूट फार एंपावरिंग एंड ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड (सेतु) आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने शुक्रवार को विकास भवन में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्यों को तय कर उनको प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

जोशी ने कहा कि जिले में आजीविका बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी बहुमुखी दृष्टिकोण रखें। कहा कि जनपद की भागौलिक परिस्थितियों एवं यहां की अन्य परिस्थितियों के अनुसार अधिकारियों को अपना नजरिया रखना चाहिए। यहां उन्होंने अधिकारियों से जिले की क्षमताओं, चुनौतियों एवं उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पर्यटन, कृषि, औद्यानिकी, उद्योग, मत्स्य, बाल विकास आदि समस्त विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, डीडीओ पीतांबर प्रसाद, सीवीओ डॉ योगेश अग्रवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

Almora::सड़कों की बदहाली पर चढ़ा विधायक का पारा, धरने के बाद हरकत में आया विभाग, ये आश्वासन दिया  

अल्मोड़ा। नगर समेत अल्मोड़ा विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने लोनिवि …