Breaking News

चित्रकला में मानव व तात्कालिक भाषण में मयंक ने पाया पहला स्थान, VIC में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। सरस्वती विद्या मंदिर रानीखेत में विद्याभारती द्वारा संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिताएं तीन वर्गो बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में आयोजित हुई। बाल वर्ग में चित्रकला में मानव ने प्रथम व शिवानी मेहता ने तृतीय स्थान तथा कथा कथन में दीपा रौतेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग की प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक प्रश्न मंच में हर्षिता भण्डारी, गरिमा तिवारी व गरिमा शर्मा ने तृतीय स्थान, मूर्ति कला में मनीष कांडपाल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तरुण वर्ग में सांस्कृतिक प्रश्न मंच में आरव पाण्डेय, मयंक कांडपाल एवं दीपांशु हर्बोला ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा तात्कालिक भाषण में मयंक कांडपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागी छात्रों को शुक्रवार को विद्यालय में प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल समेत सभी आचार्यों ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Check Also

Almora::सड़कों की बदहाली पर चढ़ा विधायक का पारा, धरने के बाद हरकत में आया विभाग, ये आश्वासन दिया  

अल्मोड़ा। नगर समेत अल्मोड़ा विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने लोनिवि …