अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मांगे गए विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर विधायक मनोज तिवारी ने नाराजगी व्यक्त की है। विधायक ने कहा कि ढाई साल पूरा हो गया है। लेकिन सीएम को भेजे गए अधिकांश प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है। विधायक ने सरकार व शासन की मंशा पर सवाल उठाते हुए महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अब तक मंजूरी नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
यहां नगर के एक होटल सभागार में पत्रकारों से मुखातिब हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि साल 2022 में मुख्यमंत्री धामी ने पत्र जारी कर सभी 70 विधायकों से 10-10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव मांगें थे। और पांच साल के भीतर इन विकास प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की बात कही गई थी। जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज, सरयू अल्मोड़ा पंपिंग योजना, स्पोर्ट्स कॉलेज, हार्ट केयर यूनिट, मिनी स्टेडियम समेत जिले के लिए महत्वपूर्ण व आवश्यक 10 विकास प्रस्ताव संबंधित विभागों के माध्यम से सीएम को भेजें।
विधायक तिवारी ने कहा कि विकास प्रस्ताव मांगें ढाई साल बीत जाने के बावजूद केवल तीन विकास प्रस्तावों जिसमें अल्मोड़ा बाजार में पटाल युक्त मार्ग, हवालबाग में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति और बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन को ही स्वीकृति मिल पाई है। जबकि अन्य महत्वपूर्ण सात प्रस्तावों को अब तक सीएम की सैद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति नहीं सकी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार जिले के विकास व जनहित के लिए कितनी चिंतित व सजग है इससे यह साफ तौर पर नजर आ रहा है। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगले ढाई साल में इन महत्वपूर्ण योजनाओं को कब स्वीकृति मिलेगी और कब ये योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, यह सोचनीय विषय है।
विधायक तिवारी ने कहा कि जिला मुख्यालय व आस पास के गांवों में पेयजल संकट को देखते हुए 2012-17 में तत्कालीन हरीश रावत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय सरयू-सेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग योजना के लिए विभाग से आंगणन तैयार कर शासन को भेजा गया था। तब शासन ने स्वीकृति तो दी थी लेकिन किसी कारणवश इस योजना का काम शुरू नहीं हो पाया। सीएम को भेजें 10 प्रस्तावों में उन्होंने दोबारा इस योजना का प्रस्ताव सीएम को भेजा था। लेकिन बीते दिनों भाजपा के कुछ नेता इस योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दिलाने की बात कह रहे है। जबकि योजना वर्तमान में गतिमान है। और अब तक इसे स्वीकृति नहीं मिल सकी है।
विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे तत्काल सभी प्रस्तावों को स्वीकृति देकर और धन आवंटित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें। विधायक ने ऐसा न होने पर चरणबद्ध तरीके के आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, नगर अध्यक्ष दीपा साह, पूरन रौतेला, संजू सिंह, शरद साह आदि मौजूद रहे।