अल्मोड़ा। देहरादून में दून स्मैशर्स (मास्टर्स) क्लब व बाई के तत्वावधान में आयोजित बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 140 प्लस आयु वर्ग में अल्मोड़ा के सुरेश कर्नाटक व वीवी अरोड़ा की जोड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 20 से 22 सितंबर तक आयेाजित की गई।
जिला बैडमिंटन संघ के मीडिया प्रभारी डी के जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में सुरेश कर्नाटक व वीवी अरोड़ा की जोड़ी ने मनमोहन सिंह व ओमप्रकाश की जोड़ी को 21-9 व 21-12 से शिकस्त दी। जिसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक व अरोड़ा की जोड़ी ने गुजरात की बलबीर जिमवाल व सतपाल की जोड़ी को 15-21, 21-14 व 21-15 के अंतर से हराया। जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की अहमद पटौदी व राजीव वर्मा की जोड़ी को 21-8, 21-10 से परास्त कर फाइनल में एंट्री मारी।
फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला एन के पटेट व एसएस पुंडीर की जोड़ी से हुआ। जहां कांटे की टक्कर में सुरेश कर्नाटक व वीवी अरोड़ा की जोड़ी को 22-20 व 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट के 50 प्लस आयु वर्ग में अल्मोड़ा के डीके जोशी ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर किया जहां उन्हें पंजाब के तेजेंदर सिंह बेदी से 8-21, 21-16 व 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में हरीश अधिकारी व डॉ. अखिलेश ने अपने वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।