Breaking News

धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, बेस स्थित फार्मेसी सदन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा। जिले में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा बेस स्थित संघ भवन के फार्मेसी सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एलोपैथिक, पशुपालन व अन्य संवर्ग के फार्मेसी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कई फार्मेसी अधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल ने रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एमसी अधिकारी, अतिविशिष्ट अतिथि मंडलीय अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पाठक, प्रदीप तिवारी, विशिष्ट अतिथि मुख्य फार्मेसी अधिकारी मेडिकल कॉलेज आशीष कठैत, पूर्व प्रांतीय महामंत्री सीएस मेहरा एवं पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष एनएस राणा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया।

पहले सत्र में जिला, बेस व महिला अस्पताल में मरीजों को फल, जूस आदि वितरित किया गया। दूसरे सत्र में फार्मासिस्ट गोकुल सिंह मेहता, गजेंद्र कुमार पाठक, वंदना, प्रदीप तिवारी समेत कई वक्ताओं ने फार्मेसी समाज को जगाने के साथ ही समाज व स्वास्थ्य हित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फार्मेसी अधिकारी केसी बिष्ट तथा संचालन जिलाध्यक्ष डीके जोशी व रजनीश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

यहां डीके पांडेय, आनंद कुमार पाटनी, हेम उपाध्याय, महेश चंद्र पुजारी, जयपाल सिंह नयाल, जगदीश चंद्र, भूपाल मेहरा, कमलेश पाटनी, श्याम लाल, जेएस मनराल, गीता तिवारी, डीपी जोशी, शिवानी, दीपशिखा, प्रीति, शुभम, पंकज, मनोज पांडे, गोविंद समेत कई फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

bjp logo

Nikay chunav 2024:: अल्मोड़ा में दलबदल से गरमाई सियासत, BJP जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के लिए कह दी यह बड़ी बात

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अब दलबदल का सिलसिला भी चल …