अल्मोड़ा। एनएमओपीएस के जुड़े शिक्षक कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली। नंदा देवी मंदिर परिसर से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक आक्रोश रैली निकालकर कर कार्मिकों ने अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पहले नंदा देवी मंदिर प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से भारी तादात में शिक्षक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यहां कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी का हक है। अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो कर्मचारी आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे और पुरानी पेंशन का हक लेकर रहेंगे। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर रही है। जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
सभा को एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, एनएमओपीएस जिला संरक्षक मनोज जोशी, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाई, जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू मेहरा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी समेत कई कर्मचारियों ने संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने की तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया।
कार्यक्रम में ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक, हरिवंश बिष्ट, महिपाल सिंह राजपूत, हीरा सिंह मेहरा, दीपक तिवारी, मीडिया प्रभारी नितेश कांडपाल, खुशहाल महर, अजरा परवीन, तस्लीम अंसारी, तारा बिष्ट, शीतल सत्यपाल, दीपिका मेलकानी, विजय गैड़ा, शांति जुयाल, मान सिंह रावत, गिरिजा भूषण जोशी, देवेन्द्र चिलवाल, सुशील जोशी, हीरा डोभाल, देवेश बिष्ट, ललित मोहन जोशी, जीवन तिवारी, मीनाक्षी जोशी, सुनील गोस्वामी , ललित मोहन तिवारी, बीडी पंत, नवीन कुमार, संजय कुमार, राजेश काण्डपाल, विशाखा पंत, ज्योति भारती, अनंता जोशी, चम्पा बिष्ट, प्रवेश कुमार जोशी, सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कलेक्ट्रेट अलग-अलग विभागों के सैकड़ों कार्मिक मौजूद रहे।