Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास को साकार करना लक्ष्य: सीडीओ

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफएस) की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारियों को आईएफएस की विस्तृत और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास को साकार करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आईएफएस के तहत किसानों को उन्नत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए गहन समन्वय और सहयोग का आह्वान किया। सभी मौजूद अधिकारियों ने इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। शाशनी ने बताया कि इस बैठक के सफल आयोजन से आईएफएस क्लस्टर की कार्य योजना को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को नई दिशा और गति मिलेगी तथा किसानों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनके जीवन में समृद्धि और स्थिरता भी आएगी।

बैठक में डीडीओ एस के पंत, सीवीओ डॉ योगेश अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी विनोद शर्मा समेत अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

खनन न्यास से जिला अस्पताल में स्थापित होगी थ्री डी अल्ट्रासाउंड मशीन, डीएम ने कहा- जिले के चहुंमुखी विकास के लिए खर्च होगी खनन न्यास निधि

  अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार व खेल …