Breaking News

पांच हजार करोड़ के पार हुआ अल्मोड़ा अर्बन बैंक का कार्य व्यवसाय, अब ये है बैंक का नया लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर    

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बैंक प्रबंधक निदेशक पी सी तिवारी ने बताया कि 60 शाखाओं के साथ बैंक का कार्य व्यवसाय पांच हजार करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। जो वर्ष 2022-23 में 4740.83 करोड़ था। 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ हो गया है। निक्षेप व्यवसाय में 202.90 करोड़ की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल निक्षेप व्यवसाय 3411.22 करोड़ रहा। बीते वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने एवं वसूली के बाद 203.80 करोड़ की वृद्धि हुई। जिससे वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कुल ऋण व्यवसाय 1736.31 करोड़ है। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस साल 31 मार्च तक 164362 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में आरबीआई के पास विनियोजित की गयी है। और बैंक की निजी पूंजी 63285 करोड़ हो गई है।

यहां होटल शिखर के सभागार में शनिवार को बैंक की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई। बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने बैंक की प्रगत्ति संबंधित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल के भीतर बैंक की सौ शाखाएं पूरी करने और हजार से अधिक लोगों को रोजगार देना बैंक का लक्ष्य है।

बैंक प्रबंध निदेशक तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 3017.96 लाख था। जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 3738.59 लाख हो गया है। बैंक ने अपने अंशधारकों को दस प्रतिशत की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है। कहा कि बैंक द्वारा 15.06 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया गया है। देश की प्रगति में राजस्व वृद्धि कर बैंक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कहा कि बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने के लिए नई सूचना प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

बैठक में बैंक उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टंडन, सीए दिनेश चन्द्र, सीए गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेसार काण्डपाल, डॉ. दीपक गौड़, जीतेन्द्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पाण्डे, सदी राम आर्या, प्रभा साह, आनंद सिंह बगडवाल, किशन चन्द्र गुरुरानी, नवीन चन्द्र पाठक, गोविन्द लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल के साथ कई सदस्य व बैंक के अधकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में 18 लाख से अधिक कीमत की गांजा पकड़ी, दो सगे भाईयों समेत 4 तस्कर अरेस्ट

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद …