Breaking News

SSP कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की वारदात, तीन दुकानों व साईबर कैफे को बनाया निशाना, घटना CCTV में कैद

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोर ने रविवार तड़के पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी। एसएसपी कार्यालय व कोतवाली से कुछ दूरी पर चोर ने तीन दुकानों व एक साइबर कैफे के तालों को तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर लिया। साइबर कैफे में हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें एक शख्स चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में वही शख्स माल रोड में घूमता भी दिखाई दे रहा है। पुलिस आशंका जता रही है कि साइबर कैफे और तीन दुकानों में एक ही शख्स ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस चोर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

शहर में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार तड़के प्रधान डाकघर के सामने व्यापारी देवकी नंदन जोशी के साइबर कैफे का ताला चटका चोर ने करीब दो हजार से अधिक की नगदी चोरी कर ली। साइबर कैफे से करीब 10 मीटर आगे हरीश राम की परचून, अहमद अली की जूते एवं दरोगा साह की सब्जी की दुकान का ताला तोड़कर चोर तीनों दुकानों से करीब सात हजार की नगदी व सात जोड़े जूते व अन्य सामान ले गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरी की वारदात के कुछ समय पहले पुलिस की गश्त माल रोड से कोतवाली की तरफ बढ़ रही है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल एसएसपी कार्यालय व कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब शहर में अराजक तत्वों व चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रहा।

चोरी की वारदात की सूचना के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह समेत अन्य व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित व्यापारियों से वार्ता की। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए कुछ अराजक तत्व शहर का माहौल खराब कर रहे है। पुलिस प्रशासन व व्यापारी दोनों को चौकन्ना रहने की जरूरत है।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि दो दिन पहले जिले के भ्रमण पर आए पुलिस महानिदेशक अभिवन कुमार के समक्ष संगठन द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने व पूर्व की चोरियों का खुलासा करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की थी। डीजीपी के दौरे के दो दिन बाद ही बेखौफ चोरों ने एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर दुकानों में धावा बोल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के सुस्त रवैये को देखते हुए चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। चोरी की बढ़ती वारदातों से नगर का व्यापारी व आम जनता दहशत में है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द मामले का पर्दाफाश नहीं करती तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोनल करने को बाध्य होगा।

कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि रात्रि में नियमित रूप से पुलिस की गश्त कराई जा रही है। चोर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में 18 लाख से अधिक कीमत की गांजा पकड़ी, दो सगे भाईयों समेत 4 तस्कर अरेस्ट

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद …