इंडिया भारत न्यूज डेस्क। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल चंपावत जिले के कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, चम्पावत ने विज्ञापन जारी किया है कि, सोमवार दिनांक 30 सितंबर, 2024 को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि Adamas Backend Services Private limited द्वारा चंपावत ज़िले में ही कार्य हेतु, लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर 200 अभ्यर्थियों का Data Entry Operators के पद पर चयन किया जाएगा।
विज्ञापन के अनुसार 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु रखने वाले न्यूनतम हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा गणित और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7 से 8 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतः आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी नियत समय से जिला सेवायोजन कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय परिसर, पिथौरागढ़ रोड, चम्पावत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियां, बायोडाटा, एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।