Breaking News

प्रमुख वन संरक्षक व मुख्य वन संरक्षक दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर, मिनी जू व रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण कर दिए यह निर्देश  

 

अल्मोड़ा। प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र व मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडेय दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं। बुधवार को उन्होंने रेस्क्यू सेंटर एवं मीनी जू का निरीक्षण किया। इस दौरान मिनी जू के उच्चीकरण के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद वन चेतना केंद्र में बिनसर अग्निकांड में जान गंवाने वालें वनकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया। और हर संभव विभागीय मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी मृतक आश्रतों को भारतीय वन सेवा एसोशिएशन की ओर से एक—एक लाख के चैक वितरित किए।

इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग दीपक कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखंडी, वन क्षेत्राधिकारी बिनसर मनोज सनवा व कई वनकर्मी मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
15:43