Breaking News

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH के लिए नासूर बना क्वारब डेंजर जोन, दिन पर दिन बिगड़ रहे हालात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे 109 में क्वारब के पास बना डेंजर जोन नासूर बन गया है। शनिवार की दोपहर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर हाईवे में गिर गया। जिससे इस हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह ब्रेक लग चुका है। बिना बारिश के लगातार दरक रही पहाड़ी ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। बारिश होने पर क्या हालात होंगे लोगों को इसकी चिंता सता रही है।

शनिवार को सुबह से ही पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका था। स्थानीय लोगों की माने तो दोपहर करीब 11ः35 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक कर हाईवे पर गिर गया। देर शाम तक मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। मलबा हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन तो तैनात थी, लेकिन रूक रूक कर गिर रहे मलबा व पत्थर के चलते मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया।

डेंजर जोन के पास जिस तरह के हालत बन चुके है उससे फिलहाल रविवार तक एनएच के खुलने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे है। उधर, मलबा आने के बाद कई यात्री जान हथेली पर रखकर पैदल ही डेंजर जोन को पार करते नजर आए। कुछ वाहन वापस खैरना रानीखेत से तो कुछ काकड़ीघाट चौसली से गंतव्य तक पहुंचे।

एनएच के सहायक अभियंता गिरीश पांडे ने बताया कि जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने की कोशिश की गई। लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबा व बड़े बड़े पत्थरों के चलते कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन ने यात्रियों से हाईवे के सुचारू होने तक अल्मोड़ा शहरफाटक व खैरना रानीखेत वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की अपील की है।

Check Also

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, कहा मांगों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त

अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन …