अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ की जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। शनिवार को अंडर 20 एवं अंडर 23 बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता हवालबाग खेल मैदान तथा एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं एचएनबी स्पोर्टस स्टेडियम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित लियाकत अली व अन्य अतिथियों ने किया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अंडर-20 बालक वर्ग की सो मीटर दौड़ में जगदीश सिंह, हिमांशु रावत, हिमांशु जीना, 200 मीटर दौड़ में अजय सिंह कनवाल, अजय मावड़ी, हिमांशु जीना, चक्का फेंक में राहुल कुमार, भूपेंद्र सिंह, विशाल भट्ट ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 23 बालक वग के सौ मीटर दौड़ में भूपेंद्र, योगेश बिष्ट, अभिषेक चन्द्र, 400 मीटर दौड़ में चंदन राम, मनोज कुमार, दीपक, 800 मीटर में जीवन राम, दीपक सिंह, पुष्पेश सिंह मेहरा ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
यहां धन सिंह धौनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेंद्र सिंह भैसोड़ा, सोनू कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।