Breaking News

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024:: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, ये स्टूडेंट्स कर सकते है आवेदन

अल्मोड़ा। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ व दसवीं के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक ओबीसी एवं ईबीसी नवीन छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना का लाभ सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ही ले सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से पात्र छात्र छात्राओं को पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अन्य पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे, जिनके अभिवावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होगी।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के पात्र छात्र-छात्राएं एनएसपी पोर्टल (scholarships.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Check Also

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, कहा मांगों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त

अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन …