अल्मोड़ा। यात्रियों की जिंदगी से खेलने वाले वाहन चालकों पर परिवहन व पुलिस विभाग सख्त रूख अख्तियार किया है। सल्ट के कूपी में हुए भयावह हादसे के बाद परिवहन व पुलिस विभाग एक्शन में है। पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 143 वाहन चालकों तथा परिवहन विभाग द्वारा 39 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चालानी कार्रवाई के दौरान 67,500 रुपये जुर्माना वसूला है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालेबिना हैलमेट में चार, ओवलोडिंग में दो, ओवर स्पीड में पांच, बिना डीएल में तीन, बिना सीट बैल्ट में नौ वाहन चालकों व अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन में 120 चालकों पर कार्रवाई की गई।
शनिवार को एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, एआरटीओ रश्मि भट्ट व प्रभारी निरीक्षक यातायात ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि इस दौरान कुल 39 चालान किए गए। बिना फिटनेस व टैक्स के चल रही एक बस को सीज किया गया है। पांच ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई की गई है। एक वाहन चालक पर डीएल सस्पेंड की कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
चेकिंग के दौरापन सभी चालकों एवं परिचालकों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरुक करते हुए वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने और समय-समय पर वाहनों का सही प्रकार से रखरखाव करने की अपील की गई। वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करने की हिदायत दी गयी।