Breaking News

अधिकारियों ने किया रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, स्थानीय लोगों की समस्या भी सुनी

अल्मोड़ा। लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहे रानीधारा मार्ग की दशा अब सुधरने लगी है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने साई बाबा मंदिर से पैदल रानीधारा के अन्तिम छोर तक स्थलीय निरीक्षण किया। सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी।

निवर्तमान सभासद अमित साह ने कहा कि सड़क के सुधारीकरण कार्य में पूरी मानीटरिंग की जा रही है। सांसद अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के अथक प्रयासों के बाद सीएम ने सड़क के सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करवाई थी। अब जल्द ही लोगों की समस्या हल हो जाएगी।

इस दौरान कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, बसंत बल्लभ पाण्डेय, नीमा पंत, मीनू पंत, धीरू पंत, हर्षवर्धन तिवारी, दीपांशु पांडे, वत्सल पंत, मीनाक्षी पांडे आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
07:40