Breaking News

मांग पूरी नहीं होने पर मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों में रोष, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा। लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का सांकेतिक प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मियों ने बाह पर काला फीता बांध कार्य किया।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि शनिवार को सीईओ के माध्यम से शिक्षा निदेशक को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा। मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन और 27 को कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुइ तो दो दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

यहां शालनी, भुवन, ज्योति, बसंत कनवाल, दिनेश, आनंद सिंह, पान सिंह मेर, संजीव बिष्ट, त्रिलोक सिंह, मोहित पांडे, पुष्पा कांडपाल, पंकज जोशी, सुमित कनवाल, अवनीश पड़ियार, देवेंद्र नेगी, दुर्गा नेगी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …