अल्मोड़ा। विकासखण्ड लमगड़ा में खड़ियानौला क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिंचाई योजना का लाभ उठाकर अपनी किस्मत बदल दी। ग्रामीण सिंचाई जल की सतत् उपलब्ता से गेंहू एवं आलू के साथ-साथ पहाड़ी दालें एवं अन्य अनाज मडुआ, भट्ट, चावल तथा मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं।
खड़ियानौला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अभाव में ग्रामवासियों की जीवनशैली कठिन होने के साथ-साथ पलायन एवं बेरोजगारी जैसी लगातार बढ़ती समस्याओं से ग्रामवासी ग्रस्त थे। ग्राम प्रधान तुलसी देवी एवं समस्त ग्रामवासी कृषकों द्वारा लिफ्ट सिंचाई योजना का प्रस्ताव दिया गया विभाग द्वारा योजना का गठन कर शासन से स्वीकृति प्राप्त की गई।
अधिशासी अभियंता लघु डाल खंड रितिका पाल ने बताया कि इस योजना के निर्माण के लिए 99.19 लाख की लागत आई। उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना में नई तकनीक जैसे स्प्रिकंलर सिंचाई पद्धति का उपयोग किया गया। जिससे ऊंचाई वाली फसलों एवं मौसमी सब्जियों का उत्पादन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस योजना में छह इंच मोटाई का 650 मीटर पाइप जल पोषक प्रणाली एवं चार इंच मोटाई का 1100 मीटर पाइप को बिछाकर लम्बी जल वितरण प्रणाली के अंतर्गत सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है। योजना के निर्माण में 10 एचपी की सबमर्सिवल मोटर एवं 75 एचपी के दो पम्प सैट का उपयोग किया है। सिंचाई सिस्टम के निर्माण में करीब दो वर्ष का समय लगा।
ग्रामवासियो ने बताया कि योजना के निर्माण से कृषि में आने वाली कठिनाइयों में कमी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को कृषि उत्पादन एवं कृषकों की आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है।