Breaking News

केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग जारी, अभी तक बीजेपी आगे, कांग्रेस चल रही पीछे

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग के बाद रुझानों पर सबकी नजर बनी हुई है. आज इस सीट पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वहीं मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बीते दिन जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को जानकारी दी. सौरभ गहरवार ने प्रत्याशियों एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों तथा मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल समेत पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है. जिसमें कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

पांचवें राउंड में कांग्रेस चल रही पीछे

केदारनाथ उपचुनाव के पांचवें राउंड की मतगणना में भाजपा 1790, कांग्रेस 1602, विभुवन चौहान 1577 वोट मिले. पांचवें राउंड में भाजपा 2003 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …