अल्मोड़ा। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के संस्थापक रहे स्व. डीके जोशी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सोमवार को थपलिया स्थित संघ कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्व. डीके जोशी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर सरकार व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने उन्हें संगठित करने व उनमें स्वाभिमान जगाने मे स्व. डीके जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसके फलस्वरूप कई दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पढ़ाने, उन्हें रोजगार हेतु प्रेरित करने का काम वह आजीवन करते रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिह कुमैय्या तथा संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया। यहां दयाकृष्ण कांडपाल, देवेन्द्र फर्त्याल, सुनयना मेहरा, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोटी, डा. जे सी दुर्गापाल, रेश्मा परवीन, दिनेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।