Breaking News

ऋण जमा अनुपात का 80 फीसदी लक्ष्य ससमय पूरा करें: डीएम

अल्मोड़ा। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य प्रायोजित योजनाए, ऋण जमा अनुपात को मानक स्तर तक बढ़ाने, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं की योजनावार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बैंकर्स को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक वार्षिक कार्य योजना को ध्यान में रखते हुए जिले का ऋण जमा अनुपात का 80 प्रतिशत लक्ष्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राज्य प्रायोजित जो भी योजनाएं जनपद में संचालित है उन योजनाओं में सम्बन्धित विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे ध्यान में रखते हुये अधिक से अधिक लोगों को बैंक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।

बैठक में नाबार्ड के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि नाबार्ड के अर्न्तगत जो भी कार्य किये रहे है उनका लाभ अधिक लोगों को मिले इसका सभी बैंक विशेष ध्यान रखे। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, पं. दीनदयाल होमस्टे योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कपोनेंट प्लान समेत अन्य योजनाओं में दुगना लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिरुद्ध शाह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …