Breaking News

इमरजेंसी में जीवन रक्षक बनेंगे राजस्व उपनिरीक्षक, फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। नगर के पातालदेवी स्थित राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व उपनिरीक्षकों को घायलों की खोज एवं बचाव की ट्रेनिंग दी गई।

एआरटीओ रश्मि भट्ट एवं एसडीआरएफ के जवानों ने राजस्व उप निरीक्षकों को दुर्घटना के दौरान घायलों का बचाव, प्राकृतिक आपदा, भूकंप, भूस्खलन, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्थिति मे सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना एवं खोज बचाव उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। एआरटीओ रश्मि भट्ट ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही एवं क्षमता में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सभी आरएसआई को घायलों को सीपीआर देने के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए कहा कि सीपीआर एक जीवन रक्षक कौशल है जिसका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में किया जा सकता है और आपदा के समय किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …