Breaking News

Almora::शराब के नशे में मिला केएमओयू का ड्राइवर, खतरे में डाली 25 यात्रियों की जान, हुई ये कार्रवाई

अल्मोड़ा। जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। पहाड़ में शराब के नशे में वाहन चलाना कई वाहन चालकों का शौक सा बन गया है। बागेश्वर से अल्मोड़ा आ रही एक केएमओयू बस में सवार 25 यात्रियों की जिंदगी एक नशेड़ी चालक के हाथ में थी। लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग की मुस्तैदी से नशेड़ी चालक को दबोच लिया गया। बस को सीज कर दिया गया है। वही, चालक के नशे में होने के खुलासे के बाद यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। चालक के पकड़े जाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद भी कई वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। परिवहन व पुलिस विभाग की टीम ने नगर के पांडेखोला के पास संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओयू बस संख्या यूके-पीए-1441 को रोककर चालक की एल्कोमीटर से चेकिंग की गई तो चालक हरीश राम निवासी बड़ीबाज सुयालबाड़ी, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया। इस दौरान बस में 25 यात्री सवार थे। जिनकी जान जोखिम में डालकर चालक नशे में करीब 70 किमी बस चलाकर बागेश्वर से अल्मोड़ा पहुंच गया। यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा गया।

पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर एमवी एक्ट के तहत नशेड़ी चालक को गिरफ्तार कर बस को मौके पर सीज किया गया। परिवहन विभाग द्वारा चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

चेकिंग के दौरान एआरटीओ रश्मि भट्ट, प्रभारी यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता के साथ टीम मौजूद रही।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …