रामनगर: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए ₹ प्रवेश परीक्षा में 8,853 अभ्यर्थियों ने हिस्सा नहीं लिया। प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 29 शहरों में बने 225 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई।
परीक्षा में कुल पंजीकृत 63,501 अभ्यर्थियो के सापेक्ष 54,648 (86.06 प्रतिशत) अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा छोड़ने वाले सर्वाकि अभ्यर्थी देहरादून जिले के हैं जहां पंजीकृत 13,556 अभ्यर्थियों में से 11,184 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल रहे। यहां 2,172 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हरिद्वार में 1,406, उत्तरकाशी में 414, टिहरी गढ़वाल में 172, पौड़ी गढ़वाल में 463, चमोली में 330, रुद्रप्रयाग में 204, पिथौरागढ़ में 522, चंपावत में 412, अल्मोड़ा में 369, बागेश्वर में 238, नैनीताल में 1307, उामसिंहनगर जिले में 844 अभ्यर्थियों प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह गरिमा एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित की गयी है। जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस परीक्षा के लिए मुख्य नियंत्रक अधिकारी के रुप में कार्य करते हुये परीक्षा का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। परीक्षा को सफल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा शहर के लिए विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रुप में नामित किया गया था।
जिला प्रशासन द्वारा भी परीक्षा शहरों को परीक्षा केन्द्रों की संख्या के आधार पर सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में परगनाकारियों/सिटी मजिस्ट्रेटों/डिप्टी कलेक्टरों एवं अन्य समकक्ष अकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात किया गया। संबंधित नामित अकारियों के द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी थी, जो पूरे समय परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहे।