Breaking News
Fir
FIR, प्रतीकात्मक फ़ोटो

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुरालियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

रामनगर। कम दहेज मिलने पर एक विवाहिता को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारने के आरोप में मृतका की पिता की ओर से अपनी मृत पुत्री के ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

करन सिंह पुत्र नौबत सिंह, निवासी लालपुर पीपलसाना थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद का आरोप है कि उसने पिछले साल 23 जून को अपनी पुत्री रीनू की शादी राजकुमार पुत्र रतन सिंह निवासी मालधन से सेक्टर नंबर 3 नयी बस्ती रामनगर से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न की थी। शादी के बाद मेरी पुत्री से एक बेटी भी हुई जो करीब 8 महीने की है।

मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही आए दिन मेरी पुत्री को उसकी सास रामवती, ससुर रतन सिंह, पति राजकुमार व नन्दोई सोनू दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। जबकि शादी में मैंने अपनी हैसियत के अनुसार अपनी पुत्री को बतौर दहेज साढ़े चार लाख नगद व एक लाख की एफडी की थी। जिसके बाद भी मेरी पुत्री के ससुराल वाले नाखुश थे। वह मेरी पुत्री से अधिक दहेज लाने का दबाव बनाते रहे। मैंने अपनी बेटी के ससुराल वालो से बात कर अपने गरीब होने का हवाला देते हुए बेटी का उत्पीड़न न करने को कहा। लेकिन उसके बाद भी बेटी के ससुराल वाले मेरी बेटी का उत्पीड़न करने के साथ साथ उससे मारपीट करते रहे। सात दिसंबर को मेरी बेटी को इन्होंने फांसी देकर जान से मारकर मायके वालो को बिना बताए लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया।

मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रतन सिंह, राजकुमार, रामवती व सोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

अल्मोड़ा में सीजन की पहली बर्फबारी, इन इलाकों में बर्फ की फांहे देख रोमांचित हुए लोग, तापमान में गिरावट दर्ज

अल्मोड़ा। जिले में सोमवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों …