Breaking News
news logo
news logo

ढेला में होगा उत्तराखंड स्वरोजगार पर मंथन, इन विषयों पर होगी चर्चा

रामनगर। उत्तराखंड समाज में स्वरोजगार जागृति और व्यावसायिक सशक्तिकरण के राष्ट्रव्यापी प्रयासों के तहत हिमालयन रिसोर्सेज एन्हांसमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित बिजनेस उत्तरायणी प्रोग्राम का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन ढेला रामनगर में 25 दिसंबर को आयोजित होगा। यह जानकारी बिजनेस उत्तरायणी के संस्थापक और संयोजक नीरज बावड़ी ने दी।

कार्यक्रम में स्वरोजगार, जैविक कृषि, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण, प्रोफेशनल रिवर्स माईग्रेषन, पर्यटन, संस्कृति आदि विषयों पर चर्चा और सम्मान समारोह इत्यादि होगा। उल्लेखनीय है कि 2019 से लगातार बिजनेस उत्तरायण के तहत संपूर्ण भारत में उत्तराखंड के स्थापित, युवा और उदीयमान उद्यमियों के परस्पर संवाद और सामूहिक सहभागिता हेतु सम्मेलनों का आयोजन होता रहा है। 2019 मैं दिल्ली से प्रारंभ हुए यह सम्मेलन बेंगलुरु, फरीदाबाद, मानिला, अल्मोड़ा, रानीखेत, भिक्यासैन, देहरादून, नोएडा, द्वारका, मुंबई, इत्यादि में पुनरावृति के साथ निरंतर आयोजित हो रहे हैं। साथ ही युवाओं के लिए प्रोफेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम और कोरोना कल में वेबिनार भी आयोजित हुए। इन्हीं सम्मेलनों के तहत 2021 से राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन मंथन आयोजित किया जा रहे हैं जो कि अब रामनगर में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है।

ढैला में आयोजित कार्यक्रम में रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, मुरादाबाद, देहरादून, तथा दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पहाड़ों से भी युवा व स्थापित उद्यमी, सभी प्रमुख व्यावसायिक, शैक्षणिक और सामाजिक प्रतिनिधि भी सहभागिता करेंगे। बावड़ी ने बताया की आयोजन का मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के उद्यमियों को संगठित करना, स्थापित व्यवसाईयों को प्रोफेशनल रिवर्स माइग्रेशन के तहत अपने गृह क्षेत्र में व्यावसायिक स्थापना के लिए प्रेरित करना और युवाओं व स्थानीय उत्पादों को उपयुक्त संवर्धन प्रदान करना है।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमला:: विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में …

preload imagepreload image
00:28