Breaking News
Oplus_131072

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में हुआ धमाका, मची अफरा तफरी

अल्मोड़ा। एक रेस्टारेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे रेस्टोरेंट व बगल वाली दुकान में आग लग गई। रेस्टारेंट में रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। रेस्टारेंट के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई। घटना से आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

घटना बीते बुधवार रात की है। जानकारी के मुताबिक, भैसड़ गांव निवासी अर्जुन सिंह बोरा उर्फ अज्जू सोमेश्वर बाजार के कोसी पुल के पास अपना रेस्टारेंट चलाते है। बुधवार की देर शाम रोज की तरह वह रेस्टारेंट बंद कर घर को चले गए थे। उनके जाने के कुछ देर बाद रेस्टारेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के धमाके की आवाज सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे। तब तक आग ने रेस्टारेंट को अपनी चपेट में ले लिया था।

धमाका इतना जबरदस्त था कि रेस्टारेंट व दुकान के बीच की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। और आग ने बगल में व्यापारी आरिफ, पवन सागर और नजाकत अली की रजाई व कपड़े की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तीन मोटर साइकिल भी इस अग्निकांड की चपेट में आ गई। बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान रेस्टारेंट व दुकान में कोई नहीं था।
रेस्टारेंट व दुकान स्वामी ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Check Also

फायर सीजन के लिए तैयार किए जा रहें फायर फाइटर्स, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। हर साल फायर सीजन के दौरान वन महकमे के लिए वनाग्नि एक बड़ा चिंता …