अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है।नगर प्रमुख पदों के बाद अब अल्मोड़ा नगर निगम में पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।
नगर निगम के 40 वार्डो, नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के 07 वार्डों तथा तीन नगर पंचायतों क्रमशः द्वाराहाट, भिकियासैण व चौखुटिया के अंतर्गत 04-04 वार्डो के स्थानों एवं पदों के आरक्षण के अनन्तिम अधिसूचना जारी की गई है।
नगर निगम पार्षद की लिस्ट-
नगर पालिका व नगर पंचायतों की लिस्ट–