Breaking News
Oplus_0

एशियन मेडलिस्ट आदित्य गुरुरानी ने का गृह नगर में हुआ भव्य स्वागत, 3 स्वर्ण व एक रजत पदक जीत किया कमाल

अल्मोड़ा। नगर के गुरुरानीखोला निवासी आदित्य गुरुरानी ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित मानसिक दिव्यांगों की एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्क्वाट, 100 किलोग्राम डेडलिफ्ट एवं 60 किलोग्राम बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक तथा टीम वर्ग में रजत पदक जीता है।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम में खेल विभाग, फुटबॉल संघ व केमिस्ट संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए स्वागत समारोह में खेल संगठनों व खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके माता पिता व रिश्तेदार मौजूद रहे। आदित्य वर्तमान में हल्द्वानी में रौशनी सोसाइटी के पुनर्वास केंद्र में अध्यनरत हैं। कार्यक्रम में उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, राघव पंत, भुवन गुरुरानी समेत कई लोग मौजूद रहे।

उधर, धूणी मंदिर समिति गुरुरानी खोला में भी आदित्य गुरुरानी का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदित्य के पिता योगेश गुरुरानी, कैलाश गुरुरानी, धूणी मंदिर समिति के अध्यक्ष नवीन गुरुरानी, भुवन गुरुरानी, महेश गुरुरानी, दीपा गुरुरानी, प्रदीप जोशी, राजीव राज गुरुरानी, खजान कांडपाल, लक्ष्मी जोशी, दीपा कांडपाल, हरीश गुरुरानी, प्रेरणा गुरुरानी समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Check Also

Breaking news:: हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, बबीता भाकुनी ने BJP कैंडिडेट हिमानी कुंडू के नामांकन पर जताई आपत्ति, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी व …

preload imagepreload image
07:54