Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन शुरू, जंगल सफारी कर कई वन्य जीवों का कर सकेंगे दीदार

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को सफारी पर किया रवाना

 

अल्मोड़ा। सल्ट के मोहान रेंज में सफारी का इंतजार खत्म हो गया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान ईको पर्यटन जोन का शुभारंभ किया। साथ ही पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पर्यटन जोन विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से सटा हुआ है। ऐसे में अब मोहान से भी पर्यटक वन और वन्यजीवों के दीदार के लिए सफारी कर सकेंगे।

इस दौरान सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, प्रमुख वन संरक्षक डॉ धनंजय मोहन, मुख्य वन संरक्षक कुमाउं डॉ धीरज पांडे, डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभाग दीपक सिंह, रेंजर गंगाशरण, दीवान सिंह बिष्ट शामिल रहे। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की पहली कोशिश बेरोजगारों को रोजगार देना है। मोहान ईको पर्यटन जोन खुलने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन है।

इस पर्यटन जोन में कुल 30 जिप्सियां सुबह और शाम की पाली में पर्यटकों को प्राकृतिक व वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 16 किलोमीटर की जंगल सफारी का रूट तैयार किया गया है। इस जोन में घूमने के लिए पर्यटकों को 1750 रुपए का ऑनलाइन परमिट कटवाना होगा। इसके अतिरिक्त जिप्सी के लिए करीब 2500 से 3000 हजार रुपए खुद देना होगा। यह जोन रोमांच से भरा होगा। इस जोन में वन और वन्यजीवों के दीदार करीब से हो सकेंगे। मोहान इको पर्यटन जोन में पर्यटकों को घुमाने को लेकर नेचर गाइडों की भर्ती भी होनी है। फिलहाल क्षेत्र के ग्रामीण वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के युवाओं को बतौर नेचर गाइड तैनात किया गया है।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
00:38