अल्मोड़ा। राइंका नाई में संपन्न एसएमसी तथा पीटीए की बैठक में शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए वाक्आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने, एसएमसी की बैठक प्रत्येक तीन माह में करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए तथा महिला प्रेरक समूह का गठन किया गया।
इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा शासन प्रशासन पर विद्यालय की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार मांग करने के बाद भी विद्यालय में अध्यापकों की कमी बनी हुई है। भौतिक विज्ञान तथा भूगोल के पद रिक्त हैं, जबकि गेस्ट टीचर के रूप में यहां आए अंग्रेजी तथा राजनीतिक विज्ञान के अध्यापक जॉइनिंग के तुरंत बाद यहां से चले गए। बैठक में विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति कम होने पर गहरी चिंता व्यक्ति की गई। इसके लिए अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया। साथ ही तय किया गया कि ऐसे बच्चों की सूची तैयार कर उनके अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा तथा गांव स्तर पर बैठके की जाएंगे।
बैठक में एसएमसी अध्यक्ष कमला देवी, पीटीए अध्यक्ष पूरन सिंह, निवर्तमान ग्राम प्रधान नंदन सिंह, लोक प्रबंधन विकास संस्था के ईश्वर जोशी, प्रधानाचार्य पवनेश ठकुराठी अंकित जोशी, गणेश चंद्र शर्मा, संसाधन पंचायत के अध्यक्ष निर्मल नयाल, महेश सिंह, चंदन सिंह, दीप्ति भोजक, नीमा बिष्ट, मंजू बिष्ट, पूजा बोरा, सीएचओ प्राची भाकुनी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।