Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। भतरौंजखान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने पर वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की दोपहर भिकियासैंण-भतरौंजखान मोटर मार्ग में पीपलीमंडी के पास ग्राम नानणकोटा डमरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र इंद्र राम पर बस में सवार सहयात्री ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया था। पीड़ित ने मामले में थाना भतरौंजखान में आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी थी।

हालांकि, पुलिस ने सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकुर कुमार 28 वर्ष पुत्र ओमपाल सिंह, निवासी फैजपुर निनाना जिला बागवत, उत्तर प्रदेश नशे में था। बृहस्पतिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Check Also

चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ताकुला में की चुनावी जनसभा कहा, भाजपा ने अपने वादो …

preload imagepreload image
19:46