Breaking News
Oplus_131072

वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें शिक्षक: सती

डायट में पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ, अपर निदेशक SCERT डॉ मुकुल कुमार सती ने किया उद्धाटन

 

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (सेवारत प्रशिक्षण) शुरू हो गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन वचुर्अली रूप से अपर निदेशक एससीईआरटी डॉ मुकुल कुमार सती ने किया।

अपर निदेशक सती ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बाल मित्र पुस्तकालय व समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। शिक्षकों का आह्वान किया कि वें गुणवत्ता संवर्धन के लिए वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें। प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को जेंडर, साक्षरता, टी. एलएम कॉर्नर, प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, साहित्य और बाल मित्र पुस्तकालय, प्रश्नपत्र निर्माण, आंकलन, तनाव प्रबंधन, शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर समूहवार चर्चा करायी जाएगी।

इस दौरान डॉ. हेम जोशी, डॉ प्रकाश पंत, डा दीपा जलाल, डॉ सुमन बिष्ट, नमिता वर्मा, दिनेश आर्य, अजीम प्रेमजी से संदीप कुमार, डाॅ हरिवंश बिष्ट, डॉ. वीसी पाण्डे, प्रकाश पंत, रमेश सिंह रावत, प्रकाश आर्या, डॉ. कमलेश सिराड़ी, प्रकाश चंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, उमेश चंद मिश्रा, हेमलता आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपित अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। युवती से दुष्कर्म करने के बाद फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने …