Breaking News

अल्मोड़ा में कड़ाके की ठंड में भी धधक रहे जंगल, फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

अल्मोड़ा। कड़कड़ाती ठंड के बीच जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही है। जिसकी एक वजह लंबे समय से बारिश नहीं होना है। हवालबाग विकासखंड के खूंट गांव के जंगल में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग आबादी की ओर बढ़ रही थी जिसे महिला फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया।

सूचना के बाद हंस फाउंडेशन द्वारा गांव में तैयार किए गए महिला फायर फाइटर्स व अन्य महिलाएं आग बुझाने के लिए जंगल की ओर दौड़ी। आग की लपटों ने एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया था। महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनियों से पीटकर आग को बुझाया। वनाग्नि से वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन महिलाओं ने पूरे जंगल को आग की चपेट में आने से बचा लिया। ग्रामीणों ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की है।

आग बुझाने वालों में हंस फांउडेशन की हेमा देवी, पूनम देवी, भावना देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, दीपा देवी, सरिता देवी, कमला देवी समेत कई महिलाएं शामिल थी।

Check Also

news logo

जीआईसी लोधिया में भारत स्काउट/गाइड का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शुरू, ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज

अल्मोड़ा। नगर से लगे राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में मंगलवार यानि नौ दिसंबर से तीन …