Breaking News
Oplus_0

लुई ब्रेल ने दृष्टि बाधितों को दी नई दिशा: तिवारी

विश्व ब्रेल दिवस पर आयोजित हुआ जन्म दिवस समारोह, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने लिया हिस्सा

 

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उपशाखा द्वारा दिव्यांगों के मसीहा लुई ब्रेल की जयंती पर मनाये जाने वाले विश्व ब्रेल दिवस पर नगर के एक होटल सभागार में जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के साथ ही कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने हिस्सा लिया।

ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुई ब्रेल के दृष्टि दिव्यांगों के लिए योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने व जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लुई ब्रेल ने दृष्टि बाधितों को एक नई दिशा देने का काम किया है, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बीएस राणा ने की। महासचिव एवं अध्यक्ष द्वारा संघ के द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जनों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम में डुबकिया निवासी मनोज बिष्ट ने अपने पिता स्व. जय सिंह बिष्ट की स्मृति में दृष्टि दिव्यांगों को कंबल, हारमोनियम व तबला वितरित किए। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में अव्वल छात्र—छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी के माध्यम से शासन को 13 सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें दिव्यांग जन भरण पोषण अनुदान राशि की बढ़ोतरी, मेडिकल कॉलेज में कार्निया प्रत्यारोपण की व्यवस्था करने, दिव्यांगों के सामान्य बच्चों के लिए भी छात्रवृति स्वीकृत करने, दिव्यांग कल्याण निदेशालय का गठन, दिव्यांगों को भवन कर में छूट दिए जाने आदि मुख्य मांगें शामिल है।

यहां चंद्रमणी भट्ट, बीएस मनकोटी, मनोज सनवाल, पीसी तिवारी, एसडी भट्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, दया शंकर कांडपाल, महाप्रबंधक अर्बन बैंक पीसी जोशी, एमसी कांडपाल, बसंत कुमार, प्रमोद तिवारी, बसंत कुमार, जीवन किरोला, कमल बिष्ट, डॉ कपिल, आनंद बगडवाल, आनंदी वर्मा, गीता मेहरा, डॉ. वसुधा पंत, शोभा जोशी, आशीष वर्मा, डीडी तिवारी, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोटी, रेशमा परवीन, सुनयना मेहरा, प्रमोद तिवारी, त्रिलोक सिंह कलाकोटी, पुष्पा कैड़ा, देवेंद्र फर्त्याल, जमशेद सिंह चौहान, एमसी अधिकारी, नेहा आगरी, सिया आगरी, गीतिका तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

preload imagepreload image
01:08