Breaking News
Oplus_0

बड़ी खबर:: नशे में सिमट रही पहाड़ ही जवानी, लाखों की स्मैक के साथ अल्मोड़ा के दो युवक गिरफ्तार, पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं तस्कर

अल्मोड़ा। नशा माफियाओं द्वारा पहाड़ की शांत वादियों में नशे का जहर घोला जा रहा है। युवा पीढ़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। जिसने पुलिस महकमे व समाज के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गत सोमवार को पुलिस व एसओजी टीम ने नगर से लगे स्यालीधार के पास वाहन संख्या यूके 01टीए 1949 टाटा सूमो को रोककर चेक किया। वाहन में सवार चालक दीपक सिंह उर्फ दीपू (24) पुत्र स्व. गोविंद सिंह बिष्ट, निवासी स्यालीधार और गौरव बिष्ट उर्फ गोलू (24) पुत्र बलवंत बिष्ट, निवासी ग्राम गर भनार, अल्मोड़ा के कब्जे के कब्जे से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी में तेज जा चुके है।

पकड़ी गई स्मैक की कीमत चार लाख 36,500 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में बेचने के लिए ला रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

पार्टी कार्यालय में हुई BJP युवा मोर्चा की बैठक, वक्फ संशोधन कानून जनजागरण अभियान को लेकर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारणी की बैठक मंगलवार को पातालदेवी स्थित पार्टी …

preload imagepreload image
13:26