Breaking News

BJP की रेवती बनी चौखुटिया की पहली नगर अध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशी को इतने मतों से दी शिकस्त

अल्मोड़ा। नवगठित नगर पंचायत चौखुटिया के पहले अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा की रेवती देवी ने काग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 893 मतों से शिकस्त दी है। जबकि निर्दलीय अनिता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रही।

पहली बार हुये नगर पंचायत के चुनाव में जीत के लिए दोनों पार्टियां मतदान से पूर्व आश्वस्त दिख रही थी। चारों वार्डों में भाजपा प्रत्याशी काग्रेस प्रत्याशी से आगे रही। भाजपा प्रत्याशी रेवती देवी को 1534, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 641 व निर्दलीय अनिता गोस्वामी को 180 वोट पड़े। जबकि 76 वोट रद्द और चार वोट नोटा को पड़े। भाजपा की रेवती देवी ने 893 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुनील कुमार राज ने जीत की आधिकारिक घोषणा कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

गनाई वार्ड में एकमात्र प्रत्याशी होने से लीला कैड़ा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। फुलई वार्ड से लक्ष्मी कान्त भट्ट को 215 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंंदी योगेश पाण्डे को 41 वोटों से हराया। धुधलिया वार्ड से पायल देवी ने 223 मत प्राप्त किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जानकी देवी को 90 वोटों से हराया। चांदीखेत वार्ड से राकेश गोस्वामी ने 199 मत हासिल किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कुबेर सिंह को चार वोटों से शिकस्त दी।

भाजपा ने निकाला विजय जुलूस

अल्मोड़ा। जीत के बाद नपं की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेवती देवी ने अपने सामर्थकों के साथ नगर में गाजे-बाजे के साथ विजयी जुलूस निकाला। यहां गोपाल गिरी गोस्वामी, दीपक देगी, भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला , सुभाष बिष्ट, चंदन सिंह, मदन घुघत्याल, पूरन संगेला, सुरेंद्र संगेला, बंशीधर कुमैया, मुकेश पाण्डे, सदानंद पाण्डे समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

preload imagepreload image
22:19