अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की अंतिम तारीख कल यानि 28 जनवरी है। अल्मोड़ा में आज भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, यूकेडी के दिग्गज नेताओं सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। सभी छह विधानसभाओं में कुल 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।
अल्मोड़ा विधानसभा से भाजपा के कैलाश शर्मा, यूकेडी से भानु प्रकाश जोशी, आप से अमित जोशी, समाजवादी पार्टी से अर्जुन सिंह भाकुनी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से गोपाल राम के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों विनय किरौला व विनोद चंद्र तिवारी ने अपना नामाकंन पर्चा भरा।
य
जागेश्वर विधानसभा से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल, उपपा से नारायण राम, सपा से रमेश सनवाल व आप से तारा दत्त पांडे व विमला पांडेय (डमी कैंडिडेट) ने अपना नामाकंन कराया।
सोमेश्वर विधानसभा से मंत्री रेखा आर्य, कांग्रेंस से राजेंद्र लाल (राजेंद्र बाराकोटी), उपपा से किरन आर्य व सपा से बलवंत आर्य तथा रानीखेत विधानसभा सीट से भाजपा के प्रमोद नैनवाल व बसपा के मनोज कुमार ने नामाकंन कराया।
द्वाराहाट विधानसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें 4 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। उत्तराखंड क्रांति दल के अधिकृत प्रत्याशी पुष्पेश त्रिपाठी, आप के प्रकाश चंद्र, बसपा के आनंद बल्लभ ने अपना नामांकन कराया। इसके अलावा संजय सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह, नवीन चंद्र जोशी व कैलाश चंद्र ने निर्दलीय ताल ठोकी।
सल्ट विधानसभा से आज 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। जिसमें आम आदमी पार्टी से सुरेश चंद्र बिष्ट व पुष्पा बिष्ट (डमी कैंडिडेट), यूकेडी से राकेश कुमार गोस्वामी, बसपा से भोले शंकर आर्य, सपा से भूपेंद्र सिंह समेत निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह ने नामांकन कराया।
नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशियों ने केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यों के आधार पर चुनाव मैदान पर जाने की बात है। जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान पर उतरने की बात कह रही है आज हुए नामांकन के दौरान बीजेपी ने 60 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 45 सीटों पर जीत का दावा किया है।