Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा बड़ी खबर:: नशे के सौदागरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाखों की गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे

अल्मोड़ा। नशीले व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एक के बाद एक नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। भतरौंजखान पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत साढ़े छह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा छोटी घट्टी से करीब सौ मीटर आगे चौड़ी घट्टी की ओर दो युवक हनीफ मलिक (23) पुत्र हबीब और लईक मलिक (32) वर्ष पुत्र नन्हे के पास से दो पिट्ठू बैग में 26.205 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों तस्कर उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले है। दोनों को गिरफ्तार करते उनके खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गांजा मासी से लेकर रामनगर की ओर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाई जा रही है। एक माह के भीतर एनडीपीएस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी कर 16 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …