अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास भवन सभागर में आयोजित की जाएगी।
राजकीय वाहन चालक महासंघ के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 21 व 22 फरवरी को हरिद्वार में महासंघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन होना तय है। इसी उपलक्ष्य में बैठक रखी गई है।
उन्होंने महासंघ से जुड़े सभी वाहन चालकों से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रत्येक सदस्य से वार्षिक, मासिक शुल्क भी जमा कराया जाएगा।