अल्मोड़ा: जिले में नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार लगातार बढ़ रहा है। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर लाखों की स्मैक व अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
नगर से लगे कर्बला बेस तिराहे से आगे पुलिस व एसओजी ने दो तस्करों शुभम सिंह बिष्ट (29) पुत्र धरम सिंह बिष्ट, हाल निवासी नैनी होटल आउट हॉउस कम्पाउण्ड, थाना मल्लीताल, नैनीताल और सिक्की खान (20) पुत्र दिल्लन खान, निवासी प्यास, थाना सिरोली, बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक तथा 1.14 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसमें स्मैक की कीमत 31 लाख 80 हजार तथा अफीम की कीमत एक लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है।
शुभम मूल रूप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का रहने वाला है। जो बरेली से स्मैक व अफीम खरीदकर उसकी छोटी छोटी पुड़िया बनाकर यहां बेचता था। इसी काम के लिए वह सिक्की खान को भी अपने साथ लाया था। पुलिस ने बताया कि शुभम बिष्ट के खिलाफ नैनीताल जिले में एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में तीन मुकदमे दर्ज है।
आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में और तथ्यों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।